Bihar Youth Was Tied To A Tree And Beaten Up On Suspicion Of Car Theft Police Reached Spot And Rescued Him – Amar Ujala Hindi News Live

युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सहरसा जिले में सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचे एक युवक की गाड़ी को उसके साथ आए पड़ोसी के द्वारा साइड करने में लोगों ने उसे चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी और पेड़ में बांध दिया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच उसे पेड़ से खोल कर सदर थाना लाई, घटना शुक्रवार की है।
जानकारी के अनुसार, एक 25 वर्षीय युवक को गाड़ी चोरी करने के शक में पब्लिक पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस फौरन घटना स्थल पर पहुंचकर चोर को पेड़ से खोल कर सदर थाना लाई और पूछताछ कर रही है।
युवक की पहचान मन्नू पासवान पिता कुलानंद पासवान घर ठाढ़ी भवानीपुर जिला सुपौल के रूप में हुई है। घटना को लेकर मन्नू पासवान के मित्र शंकर कुमार ने बताया कि लोग उसे पीट रहे थे और मैं लोगों से उसकी गाड़ी और युवक उसका ही पड़ोसी है कहकर छोड़ने की गुहार लगाते रहा। लेकिन लोग एक भी न सुनी। उन्होंने बताया कि गाड़ी मेरी ही थी और पकड़ाया युवक मेरा ही पड़ोसी है। हम आदित्य विजन में एलसीडी खरीद रहे थे। जाम न लगने को लेकर मेरा पड़ोसी मन्नू पासवान मेरा बाइक आदित्य विजन के सामने रोड पर साइड कर रहा था। उसी दौरान पब्लिक को लगा जो बाइक चोरी कर भाग रहा रहा है। उसके बाद पब्लिक सब उसको गाड़ी सहित पकड़ लिया और पेड़ में रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दिया।
हम जब आदित्य विजन से बाहर निकले तो भीड़ देखकर वहां पहुंचे तो तब पता चला जो मेरे ही आदमी को पेड़ में बांध दिया है। उसके बाद पुलिस आई और मेरे पड़ोसी को सदर थाना लेकर आई है। मालूम हो कि आए दिन शहरी क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी से आम लोग त्रस्त हैं, जिसके कारण युवक को लोगों के आक्रोश को झेलना पड़ गया।

Comments are closed.