Bikaner: 850 Boxes Of Illicit Liquor Going To Gujarat Seized On Arjansar-pallu Mega Highway, Accused Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के महाजन थाना पुलिस ने डीएसटी की सूचना पर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। जानकारी मिली है कि अरजनसर-पल्लू मेगा हाईवे पर पंजाब हरियाणा से आ रही अवैध शराब से भरे ट्रक की चेकिंग में 850 पेटी शराब जब्त की गई है। मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
Trending Videos
लूणकरणसर सीओ नरेन्द्र पूनिया व महाजन सीआई कश्यप सिंह के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में लाखों रुपये की शराब के साथ चौहटन बाड़मेर निवासी 27 वर्षीय प्रेमाराम को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी यह शराब गुजरात ले जा रहा था। अब पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Comments are closed.