Bikaner: Beniwal Cornered The Government Over Death Of 3 Girls After Falling Into A Tank, Warned Of Agitation – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले की नोखा तहसील के केड़ली गांव में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। इस हृदय विदारक घटना में सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली तीन मासूम छात्राओं की स्कूल परिसर में ही बने पुराने और जर्जर पानी के टांके में डूबने से मौत हो गई। मृतक छात्राओं की पहचान प्रज्ञा (6), रवीना (7) और भारती (8) के रूप में हुई है। ये तीनों एक ही परिवार की सदस्य थीं।

Comments are closed.