Bikaner: Major Action By Jamsar Police, 89 Kg Poppy Husk Recovered, One Smuggler Arrested – Bikaner News
जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत जामसर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 89 किलो 220 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (नंबर RJ 07 GA 4559) को भी जब्त किया गया है।

Comments are closed.