Bikaner New School Session 2025 134 Holidays Summer Break From May 17 – Bikaner News राजस्थान By On Jun 30, 2025 राजस्थान के सरकारी और निजी स्कूलों में मंगलवार से नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 शुरू हो रहा है। इस सत्र में कुल 365 दिनों में से 134 दिन स्कूल बंद रहेंगे, यानी केवल 231 दिन ही शिक्षण कार्य संचालित होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट द्वारा जारी शिविरा पंचांग के अनुसार, इन अवकाशों में 48 रविवार के साथ-साथ त्योहारों, जयंती और विशेष अवसरों पर मिलने वाली छुट्टियां शामिल हैं। हालांकि इस बार कई प्रमुख त्योहार रविवार को ही पड़ रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को अलग से अवकाश नहीं मिलेगा। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं अवकाश की प्रमुख तिथियां: मध्यावधि अवकाश: 16 अक्टूबर से 27 अक्टूबर सर्दी की छुट्टियां: 25 दिसंबर से 5 जनवरी गर्मी की छुट्टियां: 17 मई से 30 जून कुछ प्रमुख छुट्टियां रविवार को ही: 6 जुलाई: मुहर्रम और रविवार एक ही दिन 2 अक्टूबर: दशहरा, गांधी जयंती और शास्त्री जयंती एक ही दिन – केवल एक अवकाश मिलेगा यह भी पढ़ें: पायलट राजवीर सिंह की मौत के 13वें दिन मां के भी प्राण निकले, परिवार में शोक की लहर इसके अतिरिक्त, राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय शैक्षणिक सम्मेलनों के लिए चार और छुट्टियां निर्धारित की गई हैं। शिक्षा विभाग ने छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि वे इस पूर्वनिर्धारित पंचांग के अनुसार अपनी पढ़ाई और योजनाएं तय करें, क्योंकि परीक्षा और अवकाश का पूरा कार्यक्रम पहले से ही तय किया जा चुका है। यह भी पढ़ें Bihar News:पति की इस करतूत से तंग आकर पत्नी ने उठाया खौफनाक… Jul 22, 2023 Up Breaking News Live Updates: Uttar Pradesh Latest News… Aug 31, 2024 Source link Like0 Dislike0 29747500cookie-checkBikaner New School Session 2025 134 Holidays Summer Break From May 17 – Bikaner Newsyes
Comments are closed.