
डिस्काॅम ने थमाया 29 करोड़ रुपये का बिजली बिल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा कस्बे में एक कारोबारी परिवार उस वक्त स्तब्ध रह गया, जब उन्हें अपने घर का बिजली बिल 29 करोड़ रुपये का प्राप्त हुआ। आमतौर पर करीब एक हजार रुपये प्रतिमाह बिजली बिल भरने वाला यह परिवार अचानक इतनी बड़ी राशि देखकर घबरा गया। नोखा में रहने वाले इस व्यापारी परिवार के घर में पहले से ही सौर ऊर्जा (सोलर प्लांट) की व्यवस्था की गई है, जिससे उनका बिजली खपत काफी कम रहती है। आमतौर पर उन्हें हर महीने लगभग एक हजार रुपये का बिल भरना पड़ता था, लेकिन जब इस महीने का बिल आया तो उसमें 29 करोड़ रुपये की राशि दर्ज थी। बिजली बिल में इतनी बड़ी गड़बड़ी देखकर परिवार ने तुरंत बिजली विभाग से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी। इस भारी-भरकम बिल ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

Comments are closed.