Bikaner News: Dumper Overturned On Car, 6 People Of The Same Family Died In A Road Accident In Deshnok – Amar Ujala Hindi News Live
कल देर रात जिले के देशनोक में हुए भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब राख से भरा हुआ एक ट्राला ओवरब्रिज पर गुजर रही कार पर पलट गया। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो शादी समारोह में शामिल होकर नोखा लौट रहे थे।
