Bikaner News: Four More Sis Convicted In Si Recruitment Scam, Bikaner Range Ig Took Strict Action – Bikaner News

बीकानेर रेंज आईजी
विस्तार
राजस्थान में वर्ष 2021 की एसआई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले दोषी अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान ने अब तक कुल छह सब इंस्पेक्टरों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। ताजा कार्रवाई में श्रीगंगानगर में पदस्थ चार सब इंस्पेक्टर मनीष बेनीवाल, जयराज सिंह, अंकिता गोदारा और मनीषा सिहाग को सेवा से हटा दिया गया है। इससे पहले जयपुर जेल में बंद श्रवण कुमार गोदारा और मंजू बिश्नोई को भी बर्खास्त किया गया था।

Comments are closed.