Bikaner News: Mother And Son Burnt Due To Cylinder Fire Died During Treatment In The Hospital, The Accident Ha – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 में नौ मई की सुबह खाना बनाते समय लीक हुए गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से मां और बेटा गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह उन दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लूणकरणसर वार्ड नंबर 9 निवासी साहबनाथ 50 वर्ष 9 मई की सुबह अपने कमरे में बैठा था और उसकी मां संतोषदेवी रसोई में भोजन बना रही थी। अचानक गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण आग लग गई। अपनी मां को आग से बचाने पहुंचा साहबनाथ भी आग की चपेट में आ गया। पड़ोसियों के शोर मचाने मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग को बुझाया।
झुलसे मां -बेटे को लूणकरणसर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया था। आज सुबह इलाज के दौरान संतोष देवी और साहबनाथ की मौत हो गई।

Comments are closed.