Bikaner News: Three Schoolgirls Die As Dilapidated Water Tank Roof Collapses While Drawing Water – Bikaner News

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जिले के नोखा में केडली गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवानाडा में हुए एक हादसे में स्कूल में बने वाटर टैंक से पानी निकालने के दौरान कुंड की जर्जर छत गिरने से तीन मासूम छात्राओं की मौत हो गई। मृत छात्राओं की पहचान 8 वर्षीय प्रज्ञा पुत्री रेखाराम जाट, भारती पुत्री ओमाराम जाट और रवीना पुत्री बागाराम के रूप में हुई है।

Comments are closed.