Bikaner News: Two Animals Died In Fire At Farmer’s House In Binjharwali. – Amar Ujala Hindi News Live

जलने से पशुओं की मौत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के लूणकरणसर थाना अंतर्गत बिंझरवाली में रविवार दोपहर एक किसान के घर में अचानक आग लग गई। इस दौरान छप्पर में दो पशु बंधे हुए थे, जिस कारण वो भाग नहीं पाए और जिंदा ही जल गए। पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग को काबू किया।
जानकारी के अनुसार बिंझरवाली निवासी घनश्याम पुत्र किशनाराम ब्राह्मण दोपहर को तेज धूप के कारण अपने पशुओं को छप्पर में बांध कर घर चले गए थे। अचानक कुछ देर बाद ही छप्पर में आग लग गई। जिससे छप्पर में बंधी दो गाय, पास में रखा हुआ चारा आग की चपेट में आ गया। जलने से पशुओं की मौत हो गई। आग की सूचना पर तहसीलदार बाबूलाल रेंगर ने घटनास्थल का निरीक्षण कर किसान की हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Comments are closed.