Bikaner News: Two Youth Riding A Bike Died After Being Hit By A Container In Sridungargarh. – Amar Ujala Hindi News Live

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बाइक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के श्रीडूंगरगढ़ में कंटेनर की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद कंटेनर दोनों बाइक सवार युवकों को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डाक से लदा कंटेंनर जयपुर से बीकानेर की तरफ आ रहा था। वहीं दोनों बाइक सवार शादी में बाइक से रतनगढ़ जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस और सेवादारों की मदद से दोनों युवकों के शवों को श्रीडूंगरगढ़ की मोर्चरी में रखवाया।
गांव-गांव जाकर गाते थे भजन
हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक भजन गायक थे। हरिराम नायक (30) पुत्र राजाराम नायक और सीताराम मेघवाल (40) पुत्र कानाराम मेघवाल की मौत हो गई। दोनों कुंतासर गांव के रहने वाले थे। दोनों गांव-गांव जाकर भजन गाते थे। इनकी भजन मंडली के ही एक सदस्य की शादी है, जिसमें शामिल होने के लिए दोनों बाइक पर रतनगढ़ जा रहे थे। रास्ते में कंटेनर ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सहित कंटेनर में फंस गए और करीब सौ मीटर तक दोनों घसीटते गए। बाइक चकनाचूर हो गई और भजन गायकों ने मौके पर दम तोड़ दिया।

Comments are closed.