Bikaner News: Violent Clash Between 2 Parties Over Possession Of Plot; Many People Injured – Amar Ujala Hindi News Live

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीकानेर के छतरगढ़ थानाक्षेत्र के लाखूसर गांव में रविवार को प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया। इस संघर्ष में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
ये है विवाद का कारण
जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत गांव के आसपास की खाली पड़ी जमीन पर एक पक्ष के कब्जे के दावे से हुई। दोनों पक्षों का दावा था कि जमीन उनकी है, जिसके कारण गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था। स्थिति तब बिगड़ गई जब दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई और यह हिंसक झड़प में बदल गई।
झड़प के बाद का हालात
हिंसक झड़प के दौरान कई लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद, एक पक्ष के लोगों ने सत्तासर-बीकानेर राजमार्ग को जाम कर दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगें रखते हुए सड़कों पर धरना दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर छतरगढ़ थाना प्रभारी संदीप कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया। पुलिस अब प्रदर्शनकारी ग्रामीणों से बातचीत कर राजमार्ग को खुलवाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त बल भी तैनात किया है, ताकि स्थिति फिर से न बिगड़े।

Comments are closed.