Bikaner Weightlifting National Player Yashtika Acharya Dies Neck Broken Due To Falling Rod In Gym – Amar Ujala Hindi News Live

यष्टिका आचार्य की मौत ।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के बीकानेर में वेटलिफ्टिंग की नेशनल खिलाड़ी की मौत हो गई। जिम में अभ्यास करने के दौरान पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी और गोल्ड मेडलिस्ट यष्टिका एक हादसे का शिकार हो गईं। 270 किलो की रॉड गिरने से उनकी गर्दन टूट गई। जिम में उन्हें बचाने की कोशिश की गई और फिर पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां, जांच के बाद डॉक्टरों ने यष्टिका को मृत घोषित कर दिया।

Comments are closed.