Bikaner : Youth Celebrating Birthday Party In The Middle Of The Road Misbehaved, Two Communities Face To Face – Bikaner News
नया शहर थाना इलाके में बीच सड़क पर दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवकों ने राहगीरों के साथ अभद्रता करते हुए उनके चेहरे पर जबरन केक मलने की कोशिश की, जिससे दो पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने से दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए।

बीकानेर: बीच सड़क जन्मदिन पार्टी के नाम पर युवकों का उत्पात,दो पक्ष हुए आमने- सामने, आक्रोशित
विस्तार
नया शहर थाना इलाके के सोनगिरी कुआं में देर रात दो समुदाय आमने-सामने हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार समुदाय विशेष के कुछ युवक देर रात रोड के बीच में केक काटकर अपने साथी का जन्मदिवस मना रहे थे और वहां से गुजर रहे लोगों के चेहरे पर जबरन केक लगाने की कोशिश रहे थे। युवकों ने राहगीरों के साथ मारपीट भी की साथ ही वहां से गुजर रही महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो माहौल गर्मा गया।
युवकों की बदसलूकी का शिकार हुए युवक ने बताया कि देर रात को वह अपनी बहनों के साथ मंदिर से दर्शन करके लौट रहा था, इस दौरान इन युवाओं को ने उसकी बहन के साथ अभद्रता की और उसे रोककर मारपीट की उसका मोबाइल भी छीन लिया। घटना की सूचना मिलने पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना नया शहर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे सीओ सदर श्रवणदास संत ने लोगों से समझाइश कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने धरना उठाया। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को राउंड अप किया है।

Comments are closed.