Bike Collided With Divider In Bhiwani: 2 Friends Died, Sombir Married 1.25 Years Ago; Wife 5 Months Pregnant – Amar Ujala Hindi News Live

भिवानी पुलिस
– फोटो : संवाद
विस्तार
शादी समारोह से शुक्रवार अल सुबह तीन बजे बाइक पर घर लौट रहे दो दोस्तों की बाइक बावड़ीगेट क्षेत्र में डिवाइडर से टकरा गई। इस सड़क हादसे में बाइक सवार दोनों ही दोस्तों की मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह जिला नागरिक अस्पताल में एक शव का पोस्टमार्टम कराया। जबकि दूसरे शव का रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के भाई के बयान दर्ज कर इत्तेफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।

Comments are closed.