Bike Riders Surrounded Car Of Aap District Secretary In Dadri, Accused Fled After Threatening Him – Amar Ujala Hindi News Live

आप जिला सचिव राकेश चांदवास।
– फोटो : संवाद
विस्तार
चरखी-दादरी में दो बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने आम आदमी पार्टी के जिला सचिव राकेश चांदवास की गाड़ी का घेराव किया और इसके बाद धमकी देकर फरार हो गए। राकेश का कहना है कि डराने की मंशा से सुनियोजित तरीके से यह काम किया। वहीं, शिकायत के आधार पर बाढड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.