Bilaspur City Of Himachal Pradesh Covered In Fog Drivers Had To Turn On Lights – Amar Ujala Hindi News Live

बिलासपुर जिले में छाई धुंध। डिजाइन फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
रविवार की सुबह शहर घने धुंध की चादर में लिपटा नजर आया। इतनी घनी धुंध थी कि कुछ ही मीटर की दूरी पर दृश्यता पूरी तरह से गायब हो गई थी, और वाहन चालकों को काफी सतर्कता बरतनी पड़ी। पुराने हाइवे सहित शहर के प्रमुख मार्गों पर सुबह 10 बजे तक यह स्थिति बनी रही, जिससे वाहन चलाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया।
कई वाहन चालकों ने रोकी गाड़ियां
लगभग 10 मीटर से भी कम दृश्यता के कारण वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर सावधानीपूर्वक और धीमी गति में चलना पड़ा। कई स्थानों पर गाड़ियों की रफ्तार इतनी कम हो गई कि छोटे-छोटे जाम की स्थिति बन गई। यात्री और वाहन चालक सड़कों के किनारे रुके हुए दिखाई दिए, ताकि धुंध छंटने के बाद सुरक्षित यात्रा कर सकें।
वाहन चालकों से ट्रैफिक पुलिस ने किया ये आग्रह
विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय हवा में नमी का स्तर अधिक है, जिससे घनी धुंध का निर्माण हुआ है। बढ़ते प्रदूषण के कारण धुंध और भी गहरी हो जाती है, जिससे दृश्यता में कमी आती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सुबह के समय घर में ही रहने और मास्क पहनने की सलाह दी है, ताकि धुंध और प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचा जा सके। धुंध के चलते ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालकों को धीमी गति से चलने का आग्रह किया गया।

Comments are closed.