Billionaire Women Will Take A Dip In Mahakumbh, Lauren Powell Jobs Kalpavas, Sudhamurthy Will Migrate – Amar Ujala Hindi News Live

लॉरेन पॉवेल और सुधा मूर्ति।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
दुनिया की चकाचौंध में संगम की रेती की महिमा किस तरह फैलने जा रही है, इसकी बानगी महाकुंभ में दिखेगी। इस महाकुंभ में सिर पर गठरी और हाथ में झोला लेकर पांटून पुलों पर धक्का खाने वाली खांटी गंवई अंदाज वाली घूंघट की ओट से झांकने वाली महिलाएं ही नहीं, दुनिया को चलाने वाली कई अरबपति महिलाएं भी संगम की रेती पर कल्पवास करेंगी।

Comments are closed.