Biparjoy Alert:साइक्लोन में भी मिलती रहेगी हर सूचना, टेलीकॉम विभाग ने किया हर इंतजाम – Biparjoy Alert: Every Information Will Be Available During Cyclone

Biparjoy Alert
– फोटो : Amar Ujala/Rahul Bisht
विस्तार
बिपरजॉय (Biparjoy) तूफान 155 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज गति से गुजरात के समुद्री तट से टकरा सकता है। इससे भारी तबाही होने का अनुमान है। इस दौरान भवनों, पेड़-पौधों को भारी नुकसान हो सकता है। तूफान में टेलीफोन कंपनियों के टॉवर भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। इससे लोगों तक पहुंच रही चेतावनी और सहायता की सूचनाएं बाधित हो सकती हैं। लेकिन टेलीकॉम विभाग ने ऐसी योजना तैयार की है कि तूफान की तेजी में टॉवरों के प्रभावित होने के बाद भी लोगों को मिलने वाली आपातकालीन सूचनाएं प्रभावित न हों।
क्या हुए उपाय
टेलीकॉम विभाग ने तूफान आने के संभावित दिन यानी 15 जून से 17 जून तक के लिए तूफान प्रभावित क्षेत्रों में नेटवर्क सेवाओं को इंटरकनेक्ट करने की सुविधा प्रदान कर दी है। यानि किसी टेलीकॉम कंपनी के टॉवर क्षतिग्रस्त होने पर वह सहयोगी कंपनी के टॉवरों का उपयोग करते हुए अपनी सेवाएं जारी रख सकेगी। किसी भी कंपनी के टॉवर क्षतिग्रस्त होने पर उसकी सेवाएं उस क्षेत्र के दूसरी कंपनियों के टॉवरों पर ट्रांसफर हो जाएंगी।
टेलीकॉम सेवाओं को जारी रखने में सबसे बड़ी समस्या बिजली सेवाओं के प्रभावित होने की हो सकती है। बिजली के तार या खंभे उखड़ने से बिजली सेवा प्रभावित हो सकती है। इस आपात स्थिति में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टॉवरों पर अतिरिक्त डीजल उपलब्धता सुनिश्चित किया है, जिससे दो-तीन दिन बिजली की आपूर्ति न होने पर भी लोगों को सूचना पहुंचती रहे।

Comments are closed.