गाजियाबाद: गाजियाबाद में बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया पर 11 अगस्त 2016 को हमला हुआ था। इसमें वह गंभीर घायल हो गए थे।उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में साल-2016 में BJP नेता ब्रजपाल तेवतिया समेत छह लोगों पर AK-47 से हुए जानलेवा हमले में स्थानीय अदालत का फैसला शनिवार को आएगा। कोर्ट ने इस मामले में 15 लोगों को दोषी करार दिया है। फैसले के मद्देनजर आज कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था के अतिरिक्त इंतजाम रहेंगे।2016 में हमले में छह लोग हुए थे घायलयह घटनाक्रम 11 अगस्त 2016 का है। बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया चुनाव के सिलसिले में अपने काफिले के साथ गाजियाबाद आ रहे थे। मुरादनगर थाना क्षेत्र में रावली रोड पर बदमाशों ने पूरे काफिले पर हमला कर दिया। एके-47 समेत अन्य अत्याधुनिक हथियारों से बृजपाल तेवतिया की कार को टारगेट बनाकर हमला किया गया। करीब 20 मिनट तक सौ से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई। इसमें बृजपाल तेवतिया समेत उनके छह साथी घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में पन्द्रह आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी।बीजेपी नेता के काफिले पर एके-47, कार्बाइन जैसे हथियारों से करीब 100 राउंड फायरिंग की गई थी।पिता की हत्या का बदला लेने को कराया हमलाबृजपाल तेवतिया का मुख्य आरोपी मनीष चौधरी है। मनीष के पिता सुरेश दीवान की 11 जून 1999 को प्रॉपर्टी विवाद में दिल्ली में हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में बीजेपी नेता बृजपाल तेवतिया नामजद हुए थे। अपने पिता की हत्या के लिए मनीष बृजपाल को देाषी मानता है। इसीलिए उसने बृजपाल पर हमला कराया। शेखर जाट गाजियाबाद का गैंगस्टर है। वह भी इस हत्याकांड में शामिल रहा था। शेखर जाट पर गाजियाबाद के पत्रकार अनुज चौधरी पर हमला कराने का मामला भी दर्ज है।आज फास्ट ट्रैक कोर्ट सुनाएगी फैसलासुप्रीम कोर्ट ने मामले को जल्द निपटाने का आदेश गाजियाबाद कोर्ट को दिया था। जिसके बाद इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चली। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (ADGC) वरुण त्यागी ने बताया कि नीतू पाठक की अदालत ने शुक्रवार को गैंगस्टर शेखर जाट व मनीष चौधरी समेत 15 आरोपियों को दोषी करार दिया है। शनिवार को कोर्ट में सजा सुनाई जाएगी।कोर्ट ने इस मामले में 15 आरोपियों को दोषी करार दिया है, जिन्हें आज सजा सुनाई जानी है।कौन हैं बृजपाल तेवतिया ?गाजियाबाद के महरौली गांव के हैं। राजनाथ सिंह के करीबी माने जाते हैंमुरादनगर से 2012 में बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े, लेकिन हार गए।आरएसएस से जुड़े रहे हैं। सीनियर बीजेपी नेताओं में गिने जाते हैं।दिल्ली पुलिस में सिपाही रह चुके हैं। इमेज एक बाहुबली नेता की है। मर्डर का आरोप लग चुका है।बृजपाल तेवतिया रिएल एस्टेट कारोबार से भी जुड़े हैं।

Comments are closed.