BJP नेता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी ने किया सस्पेंड, पैगंबर मोहम्मद पर दिया था विवादित बयान
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के बाद पार्टी हाईकमान ने उन पर बड़ा एक्शन लिया है। बीजेपी आलाकमान ने नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही बीजेपी हाईकमान ने मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को भी सस्पेंड कर दिया है। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने पर पार्टी की किरकिरी होने पर हाईकमान ने यह सख्त कार्रवाई की है।
नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए प्राथमिक सदस्यता निलंबित किया गया है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए कथित विवादित बयान से मचे बवाल को शांत करने के प्रयासों के तहत रविवार को कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार नहीं करती। नूपुर शर्मा के बयान से उपजे विवाद के बीच BJP महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान जारी कर कहा थी कि उनकी पार्टी को ऐसा कोई भी विचार स्वीकार्य नहीं है, जो किसी भी धर्म या संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाए।
Comments are closed.