Bjp And Akali Dal Protest In Patiala Against Punjab Govt Allegation Rigging In Panchayat Election Process – Amar Ujala Hindi News Live

भाजपा महिला मोर्चा की प्रधान जयइंद्र कौर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सोमवार को पटियाला में अकाली दल व भाजपा महिला मोर्चा की ओर से धरने दिए गए। इस दौरान पंचायती चुनाव प्रक्रिया में हेराफेरी करने के आरोप लगाए गए। शिरोमणि अकाली दल ने डीसी दफ्तर के बाहर रोड जाम करके आप सरकार, जिले के सभी विधायकों व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की गई।
अकाली दल के महासचिव गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना, हलका पटियाला शहरी के इंचार्ज अमरिंदर सिंह बजाज, जिला प्रधान अमित सिंह राठी ने कहा कि पंजाब में 15 अक्तूबर को होने वाले पंचायती चुनावों संबंधी नामांकन पत्रों की पड़ताल के बाद दर्जनों गांवों के सरपंचों व पंचों के उम्मीदवारों के कागज रद कर दिए गए हैं। आरोप लगाया कि नामांकन पत्र एतराज संबंधी पक्ष सुने बिना रद किए गए हैं, जबकि सत्ता पक्ष के उम्मीदवारों के खिलाफ दाखिल हुए एतराजों की पड़ताल तक नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि यूथ अकाली दल के जिला प्रधान अमृतपाल सिंह लंग की माता के जहां कागज बिना पक्ष सुने रद कर दिए हैं, वहीं जिले के सैकड़ों गांवों के उम्मीदवारों को भी कागज रद करके उनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया है। राजू खन्ना व अमित राठी ने इस कार्रवाई को सरकार व जिले के आप विधायकों की धक्केशाही करार देते कहा कि वह चुप नहीं बैठेंगे और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। इस दौरान धरने के बाद अकली दल की ओर से डीसी के नाम पर तहसीलदार अमनदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।
भाजपा महिला मोर्चा की ओर से प्रधान जयइंद्र कौर की अगुवाई में सन्नौर में बीडीपीओ दफ्तर के बाहर धरना दिया गया। जयइंद्र कौर ने पंचायती चुनाव प्रक्रिया में हेराफेरी के आरोप लगाते पंजाब राज्य चुनाव आयोग को दखल देने व स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को यकीनी बनाने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार की इस सरेआम धक्केशाही को सहन नहीं किया जाएगा और अपने उम्मीदवारों के हक में लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने साफ किया कि अगर मामला हल न हुआ और पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने की अनुमति न मिली, तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

Comments are closed.