Bjp Leader Misbehaves With Sp Leader Two Audios Are Viral Naseem Said I Will Burn Your Funeral Pyre – Amar Ujala Hindi News Live – Kanpur Audio Case:सपा नेता से Bjp नेता की बदसलूकी…दो ऑडियो हैं वायरल, नसीम बोलीं

Kanpur Audio Case
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर हाल ही में जीतकर आईं महिला विधायक नसीम सोलंकी का तथाकथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा ने दूसरी बार अपमान किया है। तथाकथित भाजपाई और विधायक के बीच बातचीत के दो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इसमें उसने महिला विधायक से अभद्र भाषा में बात की है।
जन प्रतिनिधि से असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का धीरज चड्ढा का दो ऑडियो वायरल हो रहे हैं। इससे पहले भी एक आडियो वायरल हुआ था। इसमें धीरज ने नसीम सोलंकी से अभद्र भाषा में बात की थी। तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। सपाइयों का कहना है कि जिस दिन शहर में महिला विधायकों का सम्मेलन हो रहा था और महिला सम्मान की बात हो रही थी।

Comments are closed.