Bjp Leader Put Up Posters Of Golden Toilets In Slums In Delhi – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi:भाजपा नेता ने झुग्गी बस्तियों में लगाए गोल्डन टॉयलेट वाले पोस्टर, कहा

भाजपा नेता आरपी सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी दिल्ली में भाजपा नेता आरपी सिंह ने झुग्गी बस्ती, गैस गोदाम, टोडापुर, राजिंदर नगर विधानसभा में गोल्डन टॉयलेट सीट वाले पोस्टर लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट हैं। ऐसे 12 शौचालय मुख्यमंत्री ने अपने घर पर लगवाए थे। 56 करोड़ के शीशमहल में एक करोड़ 44 लाख के टॉयलेट लगवाए थे। हम लोगों को बता रहे हैं कि आपको रेवड़ी देकर वोट ले जाते हैं।

Comments are closed.