
रणजीत सिंह।
– फोटो : संवाद
विस्तार
बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर मैंने हाईकमान को रिपोर्ट सौंप दी है। पूरा मामला हाईकमान के नोटिस में आ चुका है। बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल, सीएम नायब सिंह सैनी को पूरी रिपोर्ट दे चुका हूं। गृहमंत्री अमित शाह से समय मांगा हुआ है, उनको भी अवगत कराऊंगा।
सुभाष बराला के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सुभाष बराला तो कल आए हैं। मैं 1987 से विधायक हूं। वो अब गए हैं राज्यसभा में मैं तो 1990 में चला गया था। सुभाष बराला अपनी समझ अपने पास रखें, रणजीत सिंह को देने की जरूरत नहीं।
हिसार में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में मीडिया से बातचीत में बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर मैंने टिकट नहीं मांगा था। सांसद जयप्रकाश की ओर से हिसार में बिजली उपभोक्ताओं पर छापे मारने के सवाल पर रणजीत सिंह ने कहा कि कोई कार्रवाई नहीं हो रही। पिछले 5-6 महीने में कोई छापे नहीं मारे गए।
विधानसभा चुनाव में मेरी प्राथमिकता रानियां है। अगर पार्टी कहीं और से लड़ाएगी तो भी मैं तैयार हूं। अब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या लड़ाएंगे यह पार्टी तय करेगी। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सामाजिक संबंध हैं। कांग्रेस में जाने का कोई विचार नहीं है। चौधरी रणजीत सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार होने के सवाल को खारिज कर दिया।
बिजली पंचायत में पर्चे…. मंत्री बोले-पता नहीं किसने बांटे
रणजीत सिंह की बिजली पंचायत में नूंह से जिला पार्षद तौफीक खान ने पर्चे बांटे। इसमें आदमपुर विधानसभा के 15 गांवों में मिले वोट की तुलनात्मक रिपोर्ट दी गई थी। इन 15 गांवों में विधानसभा उपचुनाव में भव्य बिश्नोई को मिले वोट, लोकसभा चुनाव में रणजीत सिंह को मिले वोट प्रकाशित किए गए थे। इन 15 गांवों में रणजीत सिंह को 15 हजार से अधिक की हार मिली थी। पर्चे पर छापने वाले किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिखा था। ऐसे पर्चे बांटे जाने के सवाल पर रणजीत सिंह ने कहा कि पता नहीं किसने बांटे। मैं तो लोगों की शिकायत सुनने में व्यस्त था। हार गए तो हार गए। मैंने तो आप लोगों के सामने भी बात रख दी थी।
सुभाष बराला ने कही थी ये बात
हरियाणा के भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह के एक कथित वायरल ऑडियो को लेकर उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों को भाजपा के कल्चर के बारे में पता नहीं है। शायद वह भाजपा की नीतियों को समझ नहीं पाए। मुझे उनके आरोपों का जवाब देने की जरूरत नहीं है। सुभाष बराला ने हिसार से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रणजीत सिंह की ओर भीतरी घात को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।
खेदड़ प्लांट में तीसरी यूनिट की तैयारी
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि खेदड़ प्लांट में तीसरी यूनिट के लिए जल्द ही फाइल तैयार कर केंद्र सरकार की अनुमति के लिए भेजेंगे। यमुनानगर प्लांट के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बिजली के रेट कम करने के सवाल पर कहा कि हमने पिछले 10 साल से रेट नहीं बढ़ाए हैं। कम करने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

Comments are closed.