Bjp Leader Took A U-turn From His Statement On Adopting Muslim Religion In Bareilly – Amar Ujala Hindi News Live – Bareilly:मुस्लिम धर्म अपनाने की बात से 24 घंटे में ही पलटे भाजपा महानगर उपाध्यक्ष, बोले

भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल उर्फ कल्लू धर्म परिवर्तन को लेकर अपने बयान के 24 घंटे के अंदर ही पलट गए। सोमवार को वीडियो जारी कर कहा कि वरिष्ठ नेताओं ने न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए हिंदू धर्म न छोड़ने की सलाह दी है। वैसे भी मैं सनातनी हूं। वीडियो में वह नारे लगाते भी दिख रहे हैं।
Trending Videos
एक दिन पहले प्रदीप अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपना दर्द साझा किया था। उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाने की बात लिखी थी। लिखा था कि कोर्ट ने उन्हें निर्दोष करार दिया। इसके बावजूद उनके दोनों शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। पार्टी के किसी नेता ने उनकी मदद नहीं की। अब भी सुनवाई नहीं हुई तो 15 दिन के अंदर मुस्लिम धर्म अपना लूंगा।
अब उन्होंने पल्टी मारते हुए कहा कि उनके पास पिस्टल व एक बंदूक है। घटना के बाद सुभाषनगर पुलिस ने पिस्टल जब्त कर ली है। मुकदमे में निर्दोष करार देने के बाद अभी तक पिस्टल नहीं मिली। इसके अलावा एक बंदूक है। डीएम ने दोनों असलहों के लाइसेंस निरस्त कर दिए। भाजपा नेता के मुताबिक वह डीएम के आदेश के खिलाफ मंडलायुक्त के यहां अपील करेंगे।

Comments are closed.