Bjp Mp Kangana Ranaut Said There May Be A Stain On The Moon But Not A Single One On Pm Modi – Amar Ujala Hindi News Live – Kangana Ranaut Praised Pm Modi:भाजपा सांसद बोलीं
हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में भाजपा सांसद कंगना रनौत ने एक सभा को संबोधित करते हुए हिमाचल सरकार पर निशाना साधा। रनौत ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि 2014 से पहले 2जी घोटाला, कोयला घोटाला और चारा घोटाला समेत कई घोटाले हुए। अभिनेत्री से राजनेता बनी कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि चांद पर दाग हो सकता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पर एक भी दाग नहीं है। उन्होंने कहा कि आरएसएस ‘सनातन, राष्ट्रवाद, वसुधैव कुटुंबकम’ की विचारधारा का पालन करता है। कंगना रनौत ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘भाजपा और आरएसएस की विचारधारा सनातन, राष्ट्रवाद, वसुधैव कुटुंबकम का पालन करती है, जिसका हम लंबे समय से पालन करते आ रहे हैं।

Comments are closed.