Bjp President Jagat Prakash Nadda Said There Is No Possibility Of Return To Himachal Politics – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal Pradesh:भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बोले हिमाचल प्रदेश By On Apr 20, 2025 यह भी पढ़ें साढ़े 12 बजे तक 26.4 प्रतिशत वोट पड़े; 137 बूथों पर वोटरों की… Oct 30, 2022 पर्चा दाखिल करने के बाद बोले- महादेव का आशीर्वाद साथ है; अब… Jun 27, 2022 भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को हिमाचल प्रदेश की राजनीति में वापसी की संभावना से इनकार किया। फरवरी 2020 में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए और तीन साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से ही सेवा विस्तार पर चल रहे नड्डा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं एक जिम्मेदार पद पर हूं और राज्य में वापसी की कोई संभावना नहीं है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं इस सप्ताह की शुरुआत में सूत्रों ने बताया कि भाजपा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ करने के लिए आने वाले दिनों में कई राज्य इकाइयों के प्रमुखों को चुनने की प्रक्रिया में है। एक पार्टी नेता ने कहा, “कुछ राज्यों में नियुक्ति हो जाने के बाद, नड्डा के प्रतिस्थापन के चुनाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी।”रविवार को एक सवाल के जवाब में नड्डा ने कहा कि राज्य भाजपा अध्यक्ष का चुनाव जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने हिमाचल सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि यह देश की कांग्रेस सरकारों में सबसे भ्रष्ट है। नड्डा ने दावा किया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने नेशनल हेराल्ड को करोड़ों रुपये के विज्ञापन दिए हैं, जो प्रकाशित नहीं हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, “हिमाचल सरकार देश की कांग्रेस सरकारों में सबसे भ्रष्ट है और वित्तीय कुप्रबंधन में सबसे ऊपर है।” Source link Like0 Dislike0 26083200cookie-checkBjp President Jagat Prakash Nadda Said There Is No Possibility Of Return To Himachal Politics – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal Pradesh:भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बोलेyes
Comments are closed.