Bjp State Working Committee Meeting Manohar Lal Khattar Statement On Constitution – Amar Ujala Hindi News Live

भाजपा कार्यसमिति की बैठक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अगर बाबा भीमराव आंबेडकर भी दोबारा जन्म लेकर आ जाएं तो संविधान नहीं बदल सकते। उन्होंने कहा कि विपक्ष के इस झूठ का असर लोकसभा चुनाव में हरियाणा के एक वर्ग पर पड़ा है। अब हमें मिलकर घर-घर तक इस झूठ को बेनकाब करना होगा।
सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे खट्टर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका एक तंत्र झूठ बोलने और लोगों को भ्रमित करने का काम करता है।
उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद हरियाणा का विश्लेषण किया। सामने आया कि कांग्रेस ने पहले तो ये सवाल उठाया कि मोदी को तो सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरूरत है, ये 400 क्यों मांग रहे हैं। इसके पीछे ये झूठ फैला दिया कि 400 सीटें लाकर ये संविधान बदल देंगे।

Comments are closed.