Bjp Yuva Morcha Workers And Students Came Face To Face Over Burning Of Effigy In Coaching Dispute – Amar Ujala Hindi News Live

काकादेव कोचिंग मंडी का मामला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में काकादेव कोचिंग मंडी स्थित एक कोचिंग संस्थान के बायोलॉजी के शिक्षक के अश्लीलता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को मामले में बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता पूर्व जिला संयोजक अक्षय त्रिवेदी के नेतृत्व में साथ मंगलवार सुबह 10.30 बजे कोचिंग संस्थान के बाहर पुतला फूंकने पहुंच गए।
पुतला फूंकने के दौरान कोचिंग के सैकड़ों छात्र-छात्राएं बाहर आ गए और पुतला फूंकने का विरोध करने लगे। दोनों पक्ष जमकर नारेबाजी करने लगे। कुछ छात्राओं ने जल रहे पुतले पर पानी डाल दिया। छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या के बीच उनके तल्ख तेवर देखते हुए भाजयुमो कार्यकर्ता मौके से चले गए। हालांकि छात्र-छात्राएं यहीं नहीं रुके और पैदल मार्च करते हुए बादाम चाय चौराहे पर जाम लगाकर पुलिस और कोचिंग संचालक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने जेल भेजे गए शिक्षक को निर्दोष और मददगार बताकर रिहा करने की मांग की।

Comments are closed.