Bku Doaba Leader Amna Murder Case Main Accused Dc Noorpura Arrested In Raikot Ludhiana – Amar Ujala Hindi News Live

आरोपी डीसी नूरपुरा।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के रायकोट में दिवाली की रात भारतीय किसान यूनियन दोआबा के नेता अमनदीप सिंह उर्फ अमना पंडोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मुख्य आरोपी दानवीर सिंह चीना उर्फ डीसी नूरपुरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पहले ही गिरफ्तार जत्थेबंदी के जिला प्रधान जसप्रीत सिंह जस्सी ढट्ट को दो दिन के अतिरिक्त पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पकड़ा गया आरोपी डीसी नूरपुरा भी किसान जत्थेबंदी का स्थानीय प्रधान है। आरोपी जस्सी ढट्ट से पूछताछ के बाद गग्गी, राजा, बूटा सिंह और जश्न के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।
एसएसपी नवनीत सिंह बैंस खुद जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और सीआईए स्टाफ की मदद से आरोपियों की धरपकड़ जारी है। थाना सिटी रायकोट में जस्सी ढट्ट और दानवीर सिंह चीना उर्फ डीसी नूरपुरा सहित 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
आरोपी डीसी नूरपुरा ने किए थे दो फायर
एक अक्तूबर की रात आरोपी जस्सी ढट्ट और डीसी नूरपुरा ने करीब रात साढ़े 11 बजे रायकोट स्थित जत्थेबंदी के दफ्तर पर अपने साथियों के साथ अमनदीप सिंह उर्फ अमना पंडोरी की गोलियां माकर हत्या कर दी थी। डीसी नूरपुरा ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से दो राउंड फायर किए थे, जिसमें से एक गोली अमना के सिर में लगी थी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
अमना ने की थी लव मैरिज, नूरपुरा ने की थी मदद
सूत्रों के अनुसार अमना पंडोरी ने गांव तलवंडी राय की गगनदीप कौर से प्रेम विवाह किया था। दोनों का विवाह करवाने में सबसे ज्यादा मदद डीसी नूरपुरा ने की थी और बाद में खुद ही उनका घर तोड़ने की साजिश रच डाली। गगनदीप कौर के इंग्लैंड जाने के बाद डीसी नूरपुरा फोन पर उसे अमना के खिलाफ भड़काने लगा। डीसी नूरपुरा ने गगनदीप कौर को बताया कि अमना के पास कोई घर, जमीन, जायदाद नहीं है और उसने अपनी जाति छुपाकर धोखे से शादी की है।
गगनदीप ने पति अमना को बताई सारी बात
गगनदीप कौर ने सारी बात पति अमना को बता दी, जिसके बाद विवाद बढ़ता गया। गगनदीप कौर ने पति अमना से भी बात करना कम कर दिया था। यही बात अमना को चुभ गई। अमना और नूरपुरा के बीच विवाद इतना बढ़ता गया कि दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के खिलाफ कटाक्ष करने लगे थे। घटना की रात दोनों ने एक-दूसरे को धमकियां देते हुए आमना-सामान करने की बात कही थी। इसी रंजिश में डीसी नूरपुरा ने गोली माकर अमना पंडोरी की हत्या कर दी।

Comments are closed.