Bloody Conflict Between Two Sides Of The Same Family Over Land Dispute In Alwar – Amar Ujala Hindi News Live

अपराध (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मारपीट में घायल हुई महिला बबिता का कि उनका परिवार के ही सुखवीर से 1 बीघा खेत को लेकर विवाद चल रहा है, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है। बुधवार देर शाम सुखवीर, बलवीर, राजेश, मामचंद सहित करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों को बुलाकर उनके साथ मारपीट कई। आरोपियों ने घर में घुसकर महिला बबिता, कविता, रामू, भागचंद व सुगन पर लाठी, डंडों व टाचिए से जानलेवा हमला कर दिया।
जिसमें सभी पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें सीकरी के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से रामू व बबीता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं सिर चेहरे पर हाथ पैर में गंभीर चोट लगने के कारण भागचंद सुगंध व कविता को अलवर रेफर कर दिया। जहां सभी तीनों का इलाज चल रहा है। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से थाना पुलिस में शिकायत दी गई।

Comments are closed.