Bloody Conflict For Land In Mauganj, One Killed In Attack With Sharp Weapon, Three Arrested – Madhya Pradesh News
मऊगंज जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। गडरा हत्याकांड की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि एक और दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। जिले के दुअरा बिछरहटा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 40 वर्षीय बाबूलाल साहू की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस मामले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
