BMC कमिश्नर ने कहा-मानसून में बढ़ेगी कोरोना की रफ्तार, 11 वार्ड हॉटस्पॉट घोषित; पॉजिटिविटी रेट 6% तक पहुंचा
मुंबई: मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब सार्वजनिक जगहों पर फिर से टेस्टिंग को कड़ा कर दिया गया है।मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से वृद्धि होने लगी है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 506 नए कोविड मरीज मिले हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट 6% तक पहुंच गया है, जिसके बाद कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। बीएमसी जल्द ही कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाने जा रही है और टेस्टिंग लैब में काम कर रहे लोगों को भी पूरी क्षमता के साथ एक्टिव रहने के लिए कहा गया है।मुंबई में अचानक बढ़े मामलों के बाद नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने सभी नागरिक विभागों को अपनी तैयारी करने का निर्देश दिया है। चहल ने अपने अधिकारियों से कहा, “मुंबई में डेली नए मामलों में जबरदस्त वृद्धि हुई है, मानसून के साथ, हम अब यहां और तेजी से वृद्धि देखने को मिलेगी।” चहल ने कहा कि मानसून में कोरोना के मामलों में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी।प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी तैयार रहने को कहा गयाचहल ने सहायक आयुक्त(वार्ड) से वार रूम की स्थिति की समीक्षा करने को भी कहा है। उन्होंने जंबो फील्ड अस्पतालों को पर्याप्त स्टाफ और अलर्ट पर रहने को कहा है। प्राइवेट अस्पतालों को भी मामलों में वृद्धि को संभालने के लिए तैयारी शुरू करने के लिए कहा गया है।11 वॉर्ड मुंबई में बने हॉटस्पॉटबीएमसी डैश बोर्ड के मुताबिक, मुंबई के 11 वॉर्ड इन दिनों कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। इनमें एच-वेस्ट वॉर्ड बांद्रा, एच-ईस्ट वॉर्ड खार, ए-वॉर्ड कोलाबा, एफ-साउथ वॉर्ड परेल, के-वेस्ट अंधेरी, एच-ईस्ट वॉर्ड खार, जी-साउथ वॉर्ड एलफिंस्टन, एफ-साउथ वॉर्ड परेल, एफ-नॉर्थ माटुंगा, डी वॉर्ड ग्रांट रोड, पी- साउथ गोरेगांव, के- वेस्ट वॉर्ड अंधेरी, एम- वेस्ट चेंबूर और एल-वॉर्ड कुर्ला वार्ड शामिल हैं। इन इलाकों में कोरोना मरीजों की साप्ताहिक वृद्धि दर 0.028 फीसदी से 0.052 फीसदी है, जबकि मुंबई की औसत साप्ताहिक वृद्धि दर 0.026 फीसदी है। मुंबई में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन 300 से अधिक नए मामले मिल रहे हैं।मुंबई में आम दिनों में लोकल ट्रेन में इस तरह से भीड़ चलती है। ऐसे में कोरोना के यहां तेजी से फैलने की आशंका व्यक्त की गई है।6 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा मामले सामने आयेअप्रैल की तुलना में मई महीने में मुंबई में कोविड-29 के केस में 100 फीसदी का उछाल आया है। मंगलवार को मुंबई में कोरोना के 506 नए मामले आए थे जो कि इस साल 6 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा केस हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कुछ दिन पहले कहा था कि महाराष्ट्र के उन जिलों के लोगों को मास्क लगाने समेत तमाम सावधानी बरतनी चाहिए, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं।बच्चों का टीकाकरण और बूस्टर डोज बढ़ाएंगेबृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कहा कि हमने अधिकारियों से ‘युद्ध स्तर पर’ टेस्ट बढ़ाने को कहा है। टेस्ट लैब को भी पूरी तरह तैयार होने और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है। चेतावनी दी गई है कि, मुंबई में रोजाना के मामलों में जबरदस्त वृद्धि हो रही है, अब जबकि मानसून सिर पर है तो ऐसे में कोरोना के नए मामलों में तेजी से वृद्धि देखी जाएगी। BMC ने 12 से 18 साल के बच्चों में टीकाकरण अभियान और बूस्टर खुराक को और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कहा है।देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र मेंमहाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 711 नए मामले दर्ज किए गए और एक मरीज ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में 711 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,87,086 हो गई। यह किसी भी राज्य में कुल संक्रमितों में सबसे ज्यादा है। पिछले दिन एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,47,860 हो गई। महाराष्ट्र में इस समय 3,475 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में पिछले दिन 366 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और अब तक कुल 77,35,751 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।कोविड से मौत वालों के परिवार को 50 हजारमहाराष्ट्र सरकार ने उन 17,000 लोगों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये देने का आदेश जारी किया, जिनकी मौत कोविड-19 के कारण हुई है। राशि उन लोगों को दी जाएगी जिनके आवेदनों को जांच समिति ने अब तक मंजूरी दे दी है। राज्य के राजस्व विभाग ने सरकारी प्रस्ताव जारी कर तत्काल इस पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है।खबरें और भी हैं…

Comments are closed.