यूपी के हापुड़ स्थित पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में 30 मई को सड़क किनारे रजवाहे के पास सूटकेस में मिले महिला के शव की पहचान दिल्ली के मयूर विहार निवासी नीलेश (30 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रेमी ने रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद चुनरी से गला घोटकर उसकी हत्या की थी। 28 मई को परिजनों ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट मयूर विहार थाने में दर्ज कराई थी। इसके आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान की और हत्यारोपी प्रेमी सतेंद्र यादव निवासी गांव रहुटाखेर जिला चित्रकूट को गिरफ्तार कर लिया। वह फिलहाल वेस्ट दिल्ली के मोहल्ला विनोद नगर में किराए पर रह रहा था।
Trending Videos
2 of 7
कातिल सतेंद्र यादव और नीलेश
– फोटो : अमर उजाला
300 कैमरे खंगालने के बाद भी नहीं लगा कुछ हाथ
गौरतलब है कि मृतका का शव 30 मई को सिखेड़ा गांव के पास रजवाहे में सूटकेस से बरामद हुआ था। शव की पहचान करना काफी मुश्किल हो रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगातार काम कर रही थीं। पुलिस ने 300 से अधिक कैमरे खंगालने के साथ टोल प्लाजा से गुजरने वाहनों की जानकारी की। लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली। मृतका की शिनाख्त के लिए आसपास के जिलों के साथ दिल्ली के थानों से संपर्क किया गया। गुरुवार की रात मृतका की शिनाख्त नीलेश के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी सतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
3 of 7
गिरफ्तार प्रेमी
– फोटो : अमर उजाला
प्रेमी ने उधार लिए थे 5.25 लाख रुपये
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने नीलेश से 5.25 लाख रुपये उधार लिए थे। जिन्हें वापस करने के लिए वह लगातार उसपर दबाव बना रही थी। 28 मई को नीलेश सतेंद्र से मिलने उसके विनोद नगर स्थित कमरे पर गई थी। जहां दोनों में विवाद हुआ। दरअसल, जो रुपये नीलेश ने सतेंद्र को दिए थे, वे उसके पिता ने उसके खाते में डलवाए थे। घरवाले जल्द ही नीलेश की शादी करना चाहते थे, इसलिए वे उससे रुपये मांग रहे थे। ऐसे में नीलेश रुपयों के लिए लगातार दबाव बना रही थी। 28 मई को भी रुपयों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। नीलेश ने सतेंद्र को पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी। इसके बाद वह आपा खो बैठा और उसने उसी की चुनरी से गला घोटकर हत्या कर दी।
4 of 7
नीलेश
– फोटो : अमर उजाला
नीलेश पर शक करने लगा था आरोपी
नीलेश कुछ दिनों से उसका फोन कम ही उठाती थी और उसका फोन भी लगातार बिजी आता था। ऐसे में सतेंद्र नीलेश पर शक करने लगा था। दोनों के रिश्तों में भी खटास आ गई थी। उसने करीब एक महीने पहले ही उसकी हत्या करने का मन बना लिया था। नीलेश के दिए रुपयों से उसने कार खरीदी थी। नीलेश की हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को एक आसमानी रंग के सूटकेस में रखा और कार से सिखेड़ा गांव के पास रजवाहे में फेंक दिया।
5 of 7
सूटकेस में लाश लेकर जाता कातिल
– फोटो : अमर उजाला
टोल बचाने के लिए इस रास्ते का किया था प्रयोग
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कुछ दिन पहले किसी काम से गढ़ आया था। पिलखुवा के छिजारसी टोल पर आकर उसने किसी से टोल बचाने के लिए रास्ता पूछा था। जिसके बाद वह सिखेड़ा के रास्ते से होता हुआ यहां से गुजरा था। हत्या के बाद शव को सूटकेस में भरकर उसे कार की डिग्गी में लेकर वह यहां सुनसान क्षेत्र में पहुंचा और मौका पाकर शव को रजवाहे में फेंक दिया। हालांकि लोगों की नजर इस सूटकेस पर दो दिन बाद पड़ी। जब तक शव गर्मी के कारण काफी सड़ चुका था।
Comments are closed.