Body Of Kuldeep Malik Reached Jind’s Village Nidani, He Was Martyred In The Udhampur Terrorist Attack – Amar Ujala Hindi News Live
बलिदान कुलदीप मालिक के पार्थिव शरीर को गांव निडाणी में पहुंचते ही भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया। गांव के लोग, उनके परिजन और स्थानीय प्रशासन ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शोक की लहर दौड़ गई और हर किसी की आंखें नम थीं।

कुलदीप की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लगी भीड़
– फोटो : संवाद
विस्तार
जम्मू के उधमपुर में आतंकी हमले में हरियाणा के जींद के निडानी गांव के 54 वर्षीय सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक सोमवार को बलिदान हो गए थे> कुलदीप मालिक का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव निडाणी पहुंच गया। कुलदीप मालिक भारतीय सेना में एक बहादुर जवान थे, जिन्होंने देश की सेवा में अपनी जान की कुर्बानी दी। गांव वालों ने भी शहीद कुलदीप मालिक की बहादुरी और बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

Comments are closed.