Body Of Young Man Found Lying Under Culvert In Mainpuri Who Had Left His Home To Go To Market – Amar Ujala Hindi News Live

मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जसराना रोड पर पुलिया के नीचे शनिवार रात शिकोहाबाद के युवक का शव मिला। युवक दोस्त के साथ घर से बाजार जाने के बात कर निकला था। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
घटना घिरोर थाना क्षेत्र के नगला दया गांव के पास स्थित पुलिया के नीचे की है। युवक का शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। उसकी शिनाख्त शिकोहाबाद के गांव जसलई निवासी धर्मेंद्र कुमार (36) के रूप में की। मृतक के भाई ब्रजेश ने पुलिस को बताया कि भाई घर से बाजार जाने की कह कर निकला था। पता चला कि वह अपने साथी गांव विक्रमपुर निवासी छोटे के साथ नगला दया चला गया है।
नगला दया में उनके भाई की ससुराल है। छोटे के बहनोई नगला दया निवासी राहुल ने फोन पर बताया था कि भाई नशे की हालत में पुलिया के नीचे पड़ा है। छोटे से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मौत की वजह जानने के लिए रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि जानकारी के अुनसार युवक और उसके साथी ने वहां शराब पी थी। नशे में पुलिया से गिरने पर युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम व तहरीर के आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।

Comments are closed.