Borewell Accident Barmer Four-year-old Child Fell Into Borewell In Barmer Rescue Operation Underway – Amar Ujala Hindi News Live

बोरवेल में गिरा बच्चा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बाड़मेर जिले में एक चार साल के मासूम बच्चे के बोरवेल में गिरने की घटना सामने आई है। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही सिविल डिफेंस समेत अन्य रेस्क्यू टीम भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। फिलहाल, बच्चे को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि जिले के गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के अर्जुन की ढाणी में बुधवार शाम को चार वर्षीय मासूम नरेश बोरवेल गिर गया, जिसे अब बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। टीना डाबी ने बताया कि घटना के दौरान खेत में एक बोरवेल से दूसरे बोरवेल में मोटर शिफ्टिंग की जा रही थी, तभी बच्चा उसमें गिर गया। उन्होंने बताया कि बोरवेल करीब 160 फीट गहरा है। वहीं, बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। साथ ही मासूम की सलामती के लिए दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है। फिलहाल, कैमरे की मदद से बोरवेल में गिरे बच्चे की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा बच्चे को खाने-पीने की सामाग्री पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है।

Comments are closed.