Boulder Fell On Excavator During Construction Of Helang-marwari Bypass Helper Died Joshimath Jyotirmath – Amar Ujala Hindi News Live

निर्माणाधीन हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
निर्माणाधीन हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर हिल कटिंग के दौरान एक्सकेवेटर मशीन पर भारी बोल्डर गिर गए। हादसे में हेल्पर की मौत हो गई है। बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग-मारवाड़ी बाईपास का बीआरओ की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
सोमवार सुबह हिल कटिंग के दौरान एक्सकेवेटर मशीन पर भारी भरकम बोल्डर गिर गए। इसमें मशीन के हेल्पर अमर सिंह (31) निवासी मुखेरिया थाना तलवाड़ा जिला होशियारपुर पंजाब गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर पर चोट लगने के चलते घायल अमर सिंह को कार्यदायी संस्था द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
ज्योतिर्मठ कोतवाली प्रभारी राकेश भट्ट ने बताया कि मृतक अमर सिंह पंजाब का रहने वाला था। वह बीआरओ की कार्यदायी संस्था केसीसी बिल्डकान प्राइवेट लि. में कार्यरत था। दुर्घटना के बारे में परिजनों को सूचना भेज दी गई है।
ये भी पढ़ें…Dehradun: बाइक पर निकली डीएम और कप्तान की जोड़ी….देखा दावों में कितनी जान, कितनी बदली शहर की पहचान
पहले भी हुई पहाड़ी गिरने की घटना
हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर पहले भी इसी तरह का भूस्खलन हो चुका है। बीते 12 अक्तूबर को यहां पहाड़ी का बड़सा हिस्सा टूटकर नीचे आ गया था। उस समय मजदूरों ने भागकर जान बचाई, लेकिन एक मशीन मलबे में दब गई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Comments are closed.