
घटना स्थल पर जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के हिसार में प्रेमी जोड़े के शव खेतों में मिला है। हिसार के नारनौंद के गांव मोठ में शुक्रवार को सड़क किनारे खेतों में युवक-युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है, जिससे दोंनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद नारनौंद पुलिस ने मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग मान कर चल रही है।

Comments are closed.