
पोलिंग बूथ पर ताला लगाते गांव के लोग।
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब में 15 अक्तूबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। चुनाव से एक दिन पहले पंजाब के जगरांव के सिधवां के गांव सलेमपुरा में खूब हंगामा हुआ। यह हंगामा गांव के लगभग 700 लोगों की वोट दूसरे गांव में शिफ्ट होने को लेकर हुआ है। लोगों का आरोप है कि गांव सलेमपुर के 700 लोगों की वोट दूसरे गांव सलेमलपुरा टिब्बा में शिफ्ट कर दी गई है। इस संबंध में सुनवाई न होने पर गांव के लोग भड़के गए और लोगों ने मतदान के लिए सरकारी स्कूल में बनाए गए बूथ पर ताला जड़ दिया।
गांव सलेमपुरा के लोगों ने कहा कि न तो वे खुद वोट डालेंगे और न ही किसी को वोट डालने देंगे। गांव निवासियों ने आरोप आम आदमी पार्टी के नेता पर आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि आप नेता की तरफ से उनके हक को छीना जा रहा है, जिसके चलते गांव सलेमपुरा के लोगों ने चुनाव का बायकॉट किया है। गांव के 700 वोटर पंचायत चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। इसके विरोध में लोगों ने बूथ को ताला लगा दिया है।
गांव निवासियों ने आरोप लगाया कि पहले तो आप नेता के इशारे पर प्रशासन की तरफ से उन्हें वोटर लिस्ट ही नहीं दी जा रही थी। जब लिस्ट मिली तो उनके होश उड़ गए। लिस्ट में देखा कि उनके गांव की 700 वोट काट कर किसी दूसरे गांव के साथ जोड़ दी गई। इसको लेकर उन्होंने प्रशासन से बातचीत कर वोटर लिस्ट को सही करने के लिए कहा था। तहसीलदार सुरिंदर सिंह पब्बी ने उन्हें भरोसा दिया था कि जल्द ही वोटर लिस्ट को सही किया जाएगा, लेकिन आप नेता के इशारे पर अधिकारियों ने वोटर लिस्ट को सही नहीं किया।
गांव के लोगों ने आप नेताओं पर आरोप लगाया कि पंचायत में अपने उम्मीदवार को सरपंच बनाने के लिए यह खेल खेला है। इसलिए गांव के लोगों की वोट दूसरे गांव में शिफ्ट कर दी गई है, ताकि उनकी पार्टी का उम्मीदवार ही सरपंच चुनाव जीते।

Comments are closed.