
इंदौर में सुपरवाइजर की हत्या।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के बठिंडा में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। इसके साथ ही उनकी लव स्टोरी का द एंड हो गया। आरोपी आशिक ने प्रेमिका की हत्या उसके अवैध संबंध के शक में की है। बठिंडा के गांव गिल कलां के रहने वाले युवक ने प्रेमिका का गला घोंट कर उसे मार दिया। आरोपी युवती का शव गांव बहमण दीवाना के पास फेंककर फरार हो गया। मृतका की पहचान सरबजीत कौर के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार आरोपी मनप्रीत सिंह के मृतका सरबजीत कौर निवासी गांव कोटभाई तहसील गिद्दड़बाहा के साथ प्रेम संबंध थे। सरबजीत कौर बठिंडा शहर में प्राइवेट नौकरी करती थी। युवक को अपनी प्रेमिका पर शर था कि युवती उसके अलावा किसी अन्य युवक के साथ अवैध संबंध हैं। इसके चलते आरोपी ने शनिवार शाम को प्रेमिका को मिलने के बहाने बुलाया था। दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया तो युवक ने गाड़ी में रखे एक कपड़े से ही युवती का गला घोंट दिया। हत्या के बाद आरोपी ने शव को गांव बहमण दीवाना के पास फेंक कर फरार हो गया था।
सूत्रों के अनुसार उक्त घटना के बाद पुलिस की विभिन्न टीमों ने जांच शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने मृतका की उंगली पर लगी वोट की स्याही के आधार पर उसकी पहचान की। इसके बाद हत्यारे आशिक तक पहुंची। पुलिस ने मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल से आरोपी युवक मनप्रीत सिंह पहचान की और रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के आला अधिकारी सोमवार को उक्त पूरे मामले का मीडिया के सामने खुलासा करेंगे। हालांकि पुलिस के एक अधिकारी ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
उंगली पर लगी स्याही से हुई पहचान
सूत्रों का कहना है कि हत्या के बाद जब पुलिस ने गांव बहमन दीवाना के पास युवती का शव बरामद किया तो उसके एक हाथ की उंगली पर वोट डालने के बाद लगाई जाने वाली स्याही लगी हुई थी। हाल ही गिद्दड़बाहा में हुए उपचुनाव को लेकर हुई वोटिंग को आधार बनाते हुए युवती के शव की फोटो गिद्दड़बाहा पुलिस को भेजी गई थी। जहां से मृतका की पहचान हुई है।

Comments are closed.