Bpsc 70th Cce: Bpsc 70th Pt Exam Will Be Held In December, Commission Writes Letter To All Dms – Amar Ujala Hindi News Live

बीपीएससी
– फोटो : Fb (@Bpsc बिहार लोक सेवा आयोग)
विस्तार
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। बीपीएसपी ने पीटी परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। परीक्षा अब 17 नवंबर के जगह 13 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच संभावित है। बीपीएससी ने सभी जिलाधिकारी को लेटर लिखा है। कहा है कि 17 नवंबर को होने वाली बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा अपरिहार्य कारणों से बदल दी गई है। अब यह 13 और 14 दिसंबर को संभावित है। इसलिए इन परीक्षार्थियों के लिए जिलास्तर पर परीक्षा केंद्र की आवश्यकता है।
बीपीएससी सचिव की ओर से लिखी गई चिट्ठी के अनुसार, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार द्वारा जिला स्तर पर संबंधित जिला पदाधिकारी आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए संयोजक नियुक्त है। उक्त परीक्षा में लगभग सात-आठ लाख उम्मीदवारों के सम्मिलित होने की संभावना है। इन परीक्षार्थियों के लिए जिला स्तर पर परीक्षा केन्द्र की आवश्यकता है।
सभी परीक्षा केन्द्र में आवागमन की सुविधा सुगम हो
उक्त परीक्षा के जिलान्तर्गत प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों का चयन परीक्षा केन्द्रों के लिए किया जाय, जित्तमें चाहरदीवारी (बाउन्ड्री), प्रकाश, पानी, वैच, डेस्क, शौचालय, प्रत्येक कक्षा में दिवाल घड़ी इत्यादि की उपलब्धता अच्छी स्थिति में हो, साथ ही सभी परीक्षा केन्द्र में आवागमन की सुविधा सुगम हो। आयोग के मापदंड के अनुरूप सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों का चयन कर (निजी महाविद्यालयों को छोड़कर) चेकलिस्ट के आलोक में आवासन उपलब्ध कराने की कृपा की जाय। परीक्षा की अक्षुण्ता बनाये रखने के लिए यह आवश्यक है कि तीन फीट के बेंच पर मात्र एक परीक्षार्थी, पौच फीट के बेंच पर मात्र दो परीक्षार्थी को बैठने की व्यवस्था की जाय तथा एक बेंच से दूसरे बेंच की समानान्तर दूरी कम से कम तीन फीट अवश्य हो। साथ ही आवासन का आकलन इन मापदंडों को ध्यान में रखकर किया जाय।
18 अक्टूबर तक निश्चित रूप से उपलब्ध करवा दिया जाए
अतः अनुरोध है कि अपने जिलान्तर्गत आयोग द्वारा वांछित आवासन (सूधी संलग्न) के अनुसार अवस्थित सरकारी एवं प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों का चयन कर उक्त परीक्षा को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं कदाचार रहित संचालन हेतु परीक्षा केन्द्रों का चयन Excellent (A), Very Good (B) & Good (C) की A,B & C की ग्रेडिंग तथा कमरों की संख्या अंकित कराते हुए आवासन सूची 18 अक्टूबर तक निश्चित रूप से उपलब्ध करवा दिया जाए, जिससे कि उक्त परीक्षा का आयोज किया जा सके।

Comments are closed.