Exam Tips: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 70वीं सीसीई-2024 के लिए 2,035 रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की थी। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर, 2024 को संभावित है। परीक्षा में वहुत कम समय बचा है। इस बार पदों की संख्या काफी अधिक है, ऐसे में आपके सफल होने की संभावनाएं भी ज्यादा हैं। इसलिए अगर आप एक सटीक रणनीति, लगातार रिवीजन और सिलेबस को बारीकी से समझने के साथ-साथ सभी टॉपिक्स पर फोकस करने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार करके परीक्षा की तैयारी करेंगे, तो सफलता जरूर मिलेगी।
करंट अफेअर्स
परीक्षा में 20 से 30 प्रश्न करंट अफेअर्स से पूछे जाते हैं। इतना ही नहीं अन्य विषयों से संबंधित प्रश्न भी करंट अफेअर्स से जुड़े होते हैं। इसलिए विगत एक वर्ष के दौरान राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और बिहार में घटित राजनीतिक, आर्थिक और वैज्ञानिक घटनाओं एवं केंद्र व बिहार सरकार के माध्यम से संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं पर पैनी नजर बनाए रखें। इसके लिए आप दैनिक समाचार पत्र और प्रतिष्ठित पत्रिका के साथ इंटरनेट और ऑनलाइन कटेंट का सहारा ले सकते हैं।

Comments are closed.