Bpsc Assistant Architect Result Out At Bpsc.bih.nic.in; 103 Selected For Dv, Check List Here – Amar Ujala Hindi News Live

बीपीएससी
– फोटो : Fb (@Bpsc बिहार लोक सेवा आयोग)
विस्तार
BPSC Assistant Architect: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विज्ञापन संख्या – 23/2024 के अन्तर्गत दिनांक 18.07.2024 को आयोजित सहायक वास्तुविद् लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 103 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

Comments are closed.