Bpsc Exam: Demand To Increase Age Limit To 42, Pradyumna Ranjan Rana, Nandkishore Yadav, Raj Bhushan Nishad – Amar Ujala Hindi News Live

भाजपा नेता प्रद्युम्न रंजन राणा बिहार विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा ओबीसी मोर्चा बिहार प्रदेश प्रवक्ता और सीतामढ़ी जिला प्रभारी प्रद्युम्न रंजन राणा ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष करने की मांग उठाई है। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और केंद्रीय राज्य मंत्री जल शक्ति मंत्रालय, राज भूषण निषाद को ज्ञापन सौंपा है।
प्रद्युम्न रंजन राणा ने कहा कि बिहार के सामाजिक, आर्थिक, भौगोलिक और शैक्षणिक पहलुओं को देखते हुए BPSC की परीक्षा के लिए आयु सीमा बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने तर्क दिया कि अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 40 से 46 वर्ष के बीच है, जबकि बिहार में यह सीमा 37 वर्ष निर्धारित है।
राणा का कहना है कि यह आयु सीमा बिहार के अभ्यर्थियों के लिए असमान अवसर पैदा करती है, जिससे वे अन्य राज्यों की प्रतियोगी परीक्षाओं में योग्य होते हुए भी अपने राज्य में अयोग्य हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को ज्ञापन सौंपा था, तब आश्वासन मिला था कि इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार सरकार जल्द ही इस मुद्दे पर निर्णय लेगी, जिससे बिहार के अभ्यर्थियों को एक उचित अवसर मिलेगा और उनका भविष्य उज्जवल हो सकेगा।

Comments are closed.