Bpsc Paper Leak : Uproar Bpsc Paper Leak News Bapu Examination Complex Patna Dm Dr Chandrashekhar Statement – Amar Ujala Hindi News Live
पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
शुक्रवार को पटना के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र बापू परीक्षा परिसर में बीपीएससी की परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा होने की जानकारी मिलते ही पटना के डीएम और वरीय पुलिस अधीक्षक परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षार्थियों को वस्तु-स्थिति से अवगत कराया।। इस दौरान डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस परीक्षा में 12,000 परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की व्यवस्था थी। एक हॉल में 273 अभ्यर्थियों के परीक्षा देने का प्रबंध किया गया था। प्रश्न पत्र वितरण के दौरान 192 प्रश्न पत्रों का बॉक्स खोला गया, जबकि हॉल में 273 परीक्षार्थी थे। केंद्राधीक्षक द्वारा दूसरे हॉल से प्रश्न पत्र का सील्ड पैकेट मंगवाया गया और शेष बच्चों के बीच प्रश्नपत्र वितरित किया गया। इसी बीच कुछ परीक्षार्थियों ने आपत्ति व्यक्त की। लगभग 300–400 बच्चों ने परीक्षा का बहिष्कार किया, शेष सभी बच्चों ने शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दी। परीक्षा हॉल के बाहर कुछ लोग रोड जाम कर रहे थे। हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया गया।
Comments are closed.