Bpsc Protest Shahnawaz Hussain Said In Ara Prashant Kishore Event Manager This Time He Is Managing For Himself – Amar Ujala Hindi News Live – Bpsc Protest:शाहनवाज हुसैन बोले
बिहार के आरा में सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर हो रहे राजनीति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जनसुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला। इस दौरान शाहनावाज हुसैन ने कहा कि बीपीएससी की जो परीक्षा थी, उसमें एक केंद्र को लेकर विवाद था। जो विवाद अब समाप्त हो गया है, फिर से री-एग्जाम हो गया है और कोई इल्जाम किसी ने नहीं लगाया था। लेकिन प्रशांत किशोर एक नई गाथा अपनी एक लिख रहे थे और कह रहे थे कि डेढ़ करोड़ रेट है, जिसका कोई साक्ष्य नहीं और प्रमाण नहीं है। सिर्फ पब्लिक स्टैंट के लिए यह काम किया।

Comments are closed.