Bpsc Tre 3 Result 2024 Bihar Shikshak Bharti Third Phase Result Out Soon At Bpsc.bih.nic.in Know How To Check – Amar Ujala Hindi News Live

बीपीएससी
– फोटो : Fb (@Bpsc बिहार लोक सेवा आयोग)
विस्तार
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से ली गई तीसरे चरण शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया जा जाएगा। आयोग पहले चरण में एक से पांच और छह से आठ कक्षा के लिए ली गई परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सूत्रों की मानें तो आयोज शुक्रवार दोपहर बाद किसी भी समय रिजल्ट तैयार कर सकता है।
एक से पांच तक 28 हजार पद
एक से पांच कक्षा तक करीब 28 हजार पद और छह से आठ कक्षा तक 19 हजार पदों पर रिजल्ट जारी होगा। आयोग का दावा है कि रिजल्ट बेहतर ढंग से तैयार किए गए है। शिक्षा विभाग से प्राथमिक और माध्यमिक का शिक्षा विभाग से रोस्टर मिलते ही रिजल्ट तैयारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई थी।
सुबह नौ बजे ही आयोग पहुंचे अध्यक्ष
आज सुबह नौ बजे ही बीपीएससी अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार आयोग पहुंच गए। वह लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। संभावना है कि आज दोपहर बाद रिजल्ट जारी हो सकता है। बीपीएससी सूत्रों की मानें तो नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं का रिजल्ट अभी जारी नहीं होगा। टीजीटी और पीजीटी रोस्टर नहीं मिलने के कारण इस रिजल्ट को तैयार करने में समय लग रहा है।
नई वैकेंसी चार्ट जारी की थी
टीआरई 3 के लिए वर्ग एक से पांच और वर्ग छह से आठ के नई वैकेंसी चार्ट जारी की गई थी। इसमें अनारक्षित श्रेणी की सीटों में इजाफा किया है। वैकेंसी संशोधित रोस्टर के अनुसार, अब 84 हजार 581 पदों पर भर्ती होगी। पहले 87774 पदों पर वैकेंसी निकली थी।
19 से 22 जुलाई को ली गई थी परीक्षा
बीपीएससी ने टीआरई पुनर्परीक्षा 19 से 22 जुलाई 2024 तक आयोजित की थी। मूलतः यह परीक्षा मार्च में होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण आयोग को परीक्षा रद्द करनी पड़ी तथा पुनः परीक्षा कराने का आदेश देना पड़ा। आयोग ने कहा कि पुनर्परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से और बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न हुई। शिक्षक भर्ती परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
BPSC TRE 3 Result: घोषित होने पर ऐसे देख सकेंगे परिणाम
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाएं।
- अपने विषय के परिणाम लिंक पर जाएं।
- परिणाम अधिसूचना और चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
- फाइल डाउनलोड करें।
- अपना परिणाम जांचें।

Comments are closed.